Pauri

Print

राज्य परियोजना कार्यालय स्तर पर प्राप्त शिकायतों का विवरण

क्र सं जनपद का नाम वर्ष/ दिनांक शिकायत का प्रकार शिकायत कर्ता का नाम/पता कृत कार्यवाही शिकायत का निस्तारण हुआ या नहीं
1 2 3 4 5 6 7
1 पौड़ी 2004-05 क0उच्च प्राथमिक विद्यालय बडियूँ कल्जीखाल के निर्माणाधीन भवन का धीमी गति से निर्माण एवं लोकार्पण तिथि निर्धारण सम्बन्धी मा0 शिक्षा मन्त्री जी, उत्तरांचल सरकार सम्बन्धित बी0एस0ए0 को 4-12-2004 को पत्र निर्गत, बी0एस0ए0 द्वारा आख्या अप्राप्त नहीं
2 पौड़ी 2004-05 श्री मदन सिंह बिष्ट, कनिष्ठ वेतनक्रम को उच्च वेतनमान में जिला परियोजना कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया श्री ज्योति सागर, स्टोर निवास शिक्षा संकुल, नजदीक पौड़ी दिनांक 20.01.2005 को अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) को जाँच हेतु भेजा गया अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) द्वारा आख्या 31.01.2005 को प्राप्त