Consolidated

Print

राज्य परियोजना कार्यालय स्तर पर प्राप्त शिकायतों का विवरण

क्र सं जनपद का नाम वर्ष/ दिनांक शिकायत का प्रकार शिकायत कर्ता का नाम/पता कृत कार्यवाही शिकायत का निस्तारण हुआ या नहीं
1 2 3 4 5 6 7
1 अल्मोड़ा 2004-05 सह समन्वयक बी0आर0सी0 पद हेतु कार्यमुक्त करने सम्बन्धी श्री मधु प्रसाद सती, स0अ0, रा0इ0का0 नैकणा पैसियान, अल्मोड़ा अपर जिला शिक्षा अधिकारी को जाँच हेतु पत्र निर्गत। आख्या अप्राप्त  
2 अल्मोड़ा 2004-05 बी0एस0ए0 का नाम अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) परिवर्तन के सम्बन्ध में। जिला शिक्षा अधिकारी    
3 बागेश्वर 2004-05 मृतक आश्रित के अन्तर्गत नियुक्ति श्री बाला दत्त तिवारी, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ प्रकरण शिक्षा निदेशालय से सम्बन्धित है।  
4 बागेश्वर 2004-05 श्री बालादत्त तिवारी एवं अन्य द्वारा श्री नौटियालय पर आरोप सम्बन्धी चेतन प्रसाद नौटियाल विशेषज्ञ बेसिक शिक्षा अधिकारी बागेेश्वर निस्तारित हाँ
5 चम्पावत 2004-05 पदोन्नती सम्बन्धी श्रीमती निर्मला गइतोड़ी, अध्यक्ष, जिला कांगे्रेस कमेटी, चम्पावत सम्बन्धित बी0एस0ए0 द्वारा आख्या पे्रषित की गयी। 30-11-2004 को जिला शिक्षा अधिकारी, चम्पावत को जाँच हेतु लिखा गया। आख्या अप्राप्त नहीं
6 चम्पावत 2004-05 सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शिक्षण सामग्री क्रय करने हेतु खोले गये टेण्डर के सम्बन्ध में मा0 शिक्षा मन्त्री जी, उत्तरांचल सरकार अपर निदेशक, कुमायूँ मण्डल नैनीताल को जाँच हेतु पत्र पे्रषित। आख्या दिनांक 31-08-04 नहीं
7 पिथौरागढ़ 2004-05 श्री गिरधर सिंह बिष्ट, ज0हा0 एंचोली विण की अनुपस्थिति पर भी उपस्थित दिखाया जाना श्री महेश जोशी, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षण कल्याण एसोशिएशन, पिथौरागढ़ सम्बन्धित बी0एस0ए0 को जाँच हेतु भेजा गया है। आख्या अप्राप्त नहीं
8 नैनीताल 2004-05 ग्राम पंचायत नौला, भीमताल में खसरा न0 821में विद्यालय भवन का अवैध निर्माण श्री भाष्कर चन्द्र वृजवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, हल्द्वानी जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल को जाँच हेतु भेजा गया है दिनांक 11-11-2004  
9 ऊधम सिंह नगर 2004-05 श्री आशुतोष त्रिपाठी, जिला समन्वयक के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत अर्पित सेवा संस्थान, ग्राम एन0एन0 टोेपा पो0ओ0 बाजुपर, ऊधम सिंह नगर निस्तारित हाँ
10 ऊधम सिंह नगर 2004-05 जू0हा0 मदनापुर के भवन निर्माण में की जा रही अनियमितताओं के सम्बन्ध में सपना बेहड़, ब्लाक प्रमुख, विकास खण्ड जसपुर, ऊधम सिंह नगर द्वारा धीरेन्द्र सिंह मित्तल, उप सचिव, मुख्य मन्त्री अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) को जाँच हेतु नामित किया गया है। आख्या अप्राप्त नहीं
11 ऊधम सिंह नगर 30.11.2004 अर्पित संवा संस्थान, बाजपुर के विरूद्ध शिक्षा गारण्टी केन्द्रों में अनियमितता हामिद अली, अध्यक्ष, नगर पंचालय केलाखेड़ा, उधमसिंहनगर अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0), उधमसिंहनगर को जाँच हेतु दिनांक 14 जनवरी, 2005 को प्रेषित जाॅंच आख्या अप्राप्त
12 नैनीताल 2004-05 श्री महबूब हुसैन, प्रधानाध्यापक, प्रा0वि0 बम्बाघेर-1, रामनगर को उत्पीड़ित करने विषयक श्री सखावत हुसैन, पूर्व विधायक ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) दिनांक 31.01.2005 को अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) सेे जाँच हेतु पत्र निर्गत  
13 ऊधम सिंह नगर 2004-05 जूनियर हाईस्कूल खड़कपुर देवीपुरा, उधमसिंहनगर का निर्माण कब्रिस्तार में बनाया गया श्री रघुवर सागर, सेवानिव्त्त अध्यापक, ग्राम खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर, उधमसिंहनगर दिनांक 20.01.2005 को अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) को जाँच हेतु भेजा गया अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) द्वारा प्राप्त आख्या निस्तारित
14 चमोली 07 जनवरी, 2005 1. विद्यालय भवन की माँग
2. आधे-अधूरे भवन को पूर्ण कराना
1. समस्त ग्रामवासी ग्राम सुडाई, पो0 कोलूसैंण, चमोली
2. सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग
अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) चमोली से आख्या मँगाई गई है। 12 जनवरी 2005 जाॅंच आख्या अप्राप्त
15 चमोली 30 जुलाई, 2004 जूनियर हाईस्कूल तोलमा, जोशीमठ की छत ठीक करने के सम्बन्ध में श्रीमती लीला पंवार, ग्रामप्रधान तोलमा, जोशीमठ (चमोली)
द्वारा- मा0 मुख्य सचिव, उत्तरांचल
03 अगस्त, 2004 को अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) चमोली से अपेक्षित कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित आख्या अप्राप्त
16 देहरादून 2004-05 प्रधानाध्यापिका श्रीमती लीला कोठारी, प्रा0वि0 मालसी (सहसपुर) के विरूद्ध शिकायत श्री भगवान सिंह राणा, ग्रामप्रधान मालसी, सहसपुर दिनांक 22.01.2005 को अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) को जाँच हेतु भेजा गया  
17 देहरादून 2004-05 एक वर्ष तक की सेवा पूर्ण न करने वाले को सह समन्वयक बी0आर0सी0/समन्वयक सी0आर0सी0 पद पर नियुक्ति दी गयी श्री अजय कुमार, पंकज कुमार, शैलेन्द्र, अखोल सिंह, माया राम रयाण एवं अमर सिंह प्रा0वि0 चैरालानी, डकियारना, जन्देऊ, कराड़, अष्ठी एवं रडू सम्बन्धित बी0एस0ए0 को जाँच हेतु भेजा गया है। आख्या अप्राप्त (09-09-2004) नहीं
18 हरिद्वार 2004-05 श्री रमजान जख्मी, बी0आर0सी0 समन्वयक, खानपुर हरिद्वार के विरूद्ध शिकायत कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन, अध्यक्ष/राज्यमन्त्री, राज्य पिछड़ा आयोग 25-10-2004 व 30-11-2004 को बी0एस0ए0 को जाँच हेतु भेजा गया है। आख्या अप्राप्त निस्तारित
19 पौड़ी 2004-05 क0उच्च प्राथमिक विद्यालय बडियूँ कल्जीखाल के निर्माणाधीन भवन का धीमी गति से निर्माण एवं लोकार्पण तिथि निर्धारण सम्बन्धी मा0 शिक्षा मन्त्री जी, उत्तरांचल सरकार सम्बन्धित बी0एस0ए0 को 4-12-2004 को पत्र निर्गत, बी0एस0ए0 द्वारा आख्या अप्राप्त नहीं
20 पौड़ी 2004-05 श्री मदन सिंह बिष्ट, कनिष्ठ वेतनक्रम को उच्च वेतनमान में जिला परियोजना कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया श्री ज्योति सागर, स्टोर निवास शिक्षा संकुल, नजदीक पौड़ी दिनांक 20.01.2005 को अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) को जाँच हेतु भेजा गया अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) द्वारा आख्या 31.01.2005 को प्राप्त
21 रूद्रप्रयाग 14 दिसम्बर, 2004 उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनर्निर्माण में अपूर्ण धनराशि देने विषयक दीनमणि गैरोला, प्रधान- त्रियुगी नारायण, जनपद रूद्रप्रयाग अपर जिला शिक्षा अधिकारी (बे0) रूद्रप्रयाग से आख्या मँगाई गई है। 20 दिसम्बर, 2004 आख्या अप्राप्त
22 उत्तरकाशी 22 दिसम्बर, 2004 बी0आर0सी0 समन्वयक नौगाँव द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता एवं मीडियाकर्मी को मारने की धमकी सुनील थपलियाल, अध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं समस्त पत्रकार, उत्तरकाशी द्वारा जिलाधिकारी, उत्तरकाशी जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी को जाँच हेतु भेजा गया है दिनांक 24-12-2004 आख्या अप्राप्त